दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्रह्मपुत्र ने धारण किया रौद्र रूप, 68 की मौत, 35 लाख से अधिक प्रभावित - assam flood havoc

असम के लोग कोरोना के साथ बाढ़ की दोहरी मार झेल रहे हैं. बारिश और बाढ़ से 35 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंच गई है. लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.

assam flood
असम में बाढ़

By

Published : Jul 16, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Jul 16, 2020, 12:09 PM IST

गुवाहाटी : असम में लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. खतरे के निशान के ऊपर बह रही ब्रह्मपुत्र की बाढ़ से 26 जिले जलमग्न हो गए हैं और 35 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. इस बीच मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंच गई है.

राज्य के कई जिलों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, असम राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवानों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान असहाय ग्रामीणों को राहत सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है.

असम में बाढ़.

करीब 3,376 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. धेमाजी, लखीमपुर, चराइदेव, बिश्वनाथ, चिरांग और तिनसुकिया जिले में हालात बहुत खराब हैं.

पढ़ें :- असम में बाढ़ : 27 जिलों के 33 लाख लोग प्रभावित, 24 घंटे में 9 मरे

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का पानी प्रवेश कर चुका है, जिससे पार्क का 80 प्रतिशत हिस्सा डूब गया है. अब तक काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ से 66 जानवरों की मौत हो चुकी है और 170 जानवरों को बचाया गया है.

Last Updated : Jul 16, 2020, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details