दिल्ली

delhi

पुणे में बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई, पांच लापता

By

Published : Sep 29, 2019, 8:07 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:15 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश के बाद बाढ़ आने से आम जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. पुणे में बारिश के बाद बाढ़ से अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है. पढ़ें पूरा विवरण...

कॉन्सेप्ट इमेज

पुणे: पुणे जिले के कुछ हिस्सों में आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है, जबकि पांच लोग अब भी लापता हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

बता दें कि पुणे और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार और गुरुवार के बीच 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई जिससे कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है.
इसके परिणामस्वरूप अधिकारियों ने तीन हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया.

पुणे में बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई

पढ़ें:मध्यप्रदेश के मंदसौर और नीमच जिले में भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात

अधिकारियों ने बताया कि 16 लोगों की मौत पुणे शहर में हुई, जबकि छह लोग जिले के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ से संबंधित दुर्घटनाओं में मारे गए.

उन्होंने बताया कि जिले में पांच लोग लापता हैं.

जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा कि तांगेवाला कॉलोनी में बाढ़ प्रभावितों को राहत कोष से चेक सौंपे गए.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details