पुणे: पुणे जिले के कुछ हिस्सों में आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है, जबकि पांच लोग अब भी लापता हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
बता दें कि पुणे और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार और गुरुवार के बीच 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई जिससे कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है.
इसके परिणामस्वरूप अधिकारियों ने तीन हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया.
पढ़ें:मध्यप्रदेश के मंदसौर और नीमच जिले में भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात