नई दिल्ली/दिसपुर: असम में बाढ़ के कारण लगातार गंभीर हालात बने हुए हैं. शनिवार को बाढ़ के कारण 12 अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है.
बता दें कि राज्य के 33 में 24 जिलों के 44,08, 142 लाख लोग अभी भी बाढ़ के खतरे में हैं.
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, ' सोनोवाल: असम सरकार राज्य में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए सब कुछ कर रही है.मैं असम के लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को धन्यवाद देना चाहता हूं.'