दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेपाल में बाढ़ का तांडव: मृतकों की संख्या 43 तक पहुंची, 24 लापता - नेपाल में लगातार बारिश

नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण भयानक हालात पैदा हो गए हैं. बाढ़ की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 43 तक पहुंच गई है. नेपाल पुलिस लोगों को उनके घरों से नाव से बाहर निकाल, सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही है. मौसम विभाग के अनुसार नेपाल में इस हफ्ते और भी बारिश हो सकती है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.

बाढ़ में फंसे लोग

By

Published : Jul 13, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 7:43 AM IST

काठमांडूः नेपाल की कई नदियों में आई बाढ़ के कारण मरने वाले वालों की संख्या शनिवार को 43 तक पहुंच गई और 24 लोग अब भी लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

यहां मानसून की भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़, भूस्खलन का खतरा पैदा हा गया है. सभी मुख्य राजमार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है. कई नदियों के तटबंधों को नुकसान पहुंचा है. इसके कारण उनके किनारे रहने वाले लोगों के सामने संकट की स्थिति बन गई है.

नेपाल पुलिस के न्यूज बुलेटिन में कहा गया है कि बारिश से आई आपदा की वजह से देश में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 20 लोग घायल हो गये. 24 लोग लापता हैं.

इस बीच बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री और मदद के लिए लोग भेजे गए हैं.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कि राहत अभियान से जुड़े कार्यों में तेजी लाई गई है. अधिकारी ने बताया कि घरों और कई इमारतों के गिरने से भी लोगों की मौत हुई है.

अनुमान किया गया है कि करीब छह हजार लोग बाढ़ से बुरी प्रभावित हैं.

नेपाल के न्यूज चैनलों पर राहत और बचाव कार्य की तस्वीरें भी देखी गईं. इसमें पुलिसकर्मी बाढ़ में फंसे लोगों को नाव की मदद से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाते देखे गए.

आर्मी प्रवक्ता बिज्ञान देव पाण्डे ने बताया कि लगभग 150 लोगों को राहत और बचाव कार्य के लिए रिजर्व रखा गया है.

अधिकारियों के मुताबिक पूर्वी नेपाल में कोसी नदी खतरे के निशान से उपर बह रही. बता दें कि कोसी नदी भारत के पूर्वी राज्य बिहार में भी बहती है. बिहार के कई जिलों में भी बाढ़ के हालात देखे जा रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते लगातार बारिश हो सकती इस कारण लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Jul 14, 2019, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details