काठमांडूः नेपाल की कई नदियों में आई बाढ़ के कारण मरने वाले वालों की संख्या शनिवार को 43 तक पहुंच गई और 24 लोग अब भी लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यहां मानसून की भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़, भूस्खलन का खतरा पैदा हा गया है. सभी मुख्य राजमार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है. कई नदियों के तटबंधों को नुकसान पहुंचा है. इसके कारण उनके किनारे रहने वाले लोगों के सामने संकट की स्थिति बन गई है.
नेपाल पुलिस के न्यूज बुलेटिन में कहा गया है कि बारिश से आई आपदा की वजह से देश में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 20 लोग घायल हो गये. 24 लोग लापता हैं.
इस बीच बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री और मदद के लिए लोग भेजे गए हैं.
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कि राहत अभियान से जुड़े कार्यों में तेजी लाई गई है. अधिकारी ने बताया कि घरों और कई इमारतों के गिरने से भी लोगों की मौत हुई है.