दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीलंका: बम धमाकों में मरने वाले भारतीयों की संख्या 11 पहुंची - हमलों में कुल 36 विदेशी नागरिकों की मौत

श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों में मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. आठ अलग-अगल जगहों पर हुए धमाकों में मरने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या भी बढ़कर 36 हो गई है.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Apr 25, 2019, 3:30 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि रविवार को ईस्टर के समय गिरजाघरों और महंगे होटलों में हुये सिलसिलेवार बम में घायल हुए एक भारतीय ने दम तोड़ दिया.

इन विस्फोटो में मरने वाले भारतीयों की संखया बढ़कर 11 हो गई.

श्रीलंका विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि बुधवार 24 अप्रैल को बम धमाकों में मरने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है.

इनमें बांग्लादेश का एक, चीन के दो, भारत के 11, डेनमार्क के तीन, जापान का एक, नीदरलैंड का एक, पुर्तगाल का एक, सऊदी अरब के दो, स्पेन का एक, तुर्की के दो, यूके के छह और एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं जबकि 14 विदेशी नागरिकों का पता नहीं चला सका है.

पढ़ें- श्रीलंका : एयरपोर्ट के पास मिला एक और बम, 24 गिरफ्तार

बयान में कहा गया है कि 13 विदेशी नागरिकों के अवशेष वापस उनके देश भेज दिये गए हैं.

साथ ही घटना में घायल 12 विदेशी नागरिकों का इलाज चल रहा है.

गत रविवार को ईस्टर के दौरान हुए बम धमाकों में अब तक 359 नागरिकों की मौत हो चुकी है. अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details