दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या हुई 53, सभी हत्याओं की जांच करेगी क्राइम ब्रांच - दिल्ली हिंसा

दिल्ली हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या 53 हो गई है. इनमें 44 शव जीटीबी अस्पताल, पांच शव राम मनोहर लोहिया अस्पताल, 3 शव लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल और एक शव जग प्रवेश अस्पताल में ले जाया गया था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

By

Published : Mar 6, 2020, 12:09 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान मरने वाले लोगों की संख्या 53 हो गई है. यह जानकारी उन अस्पतालों से निकल कर आई है, जहां पर यह शव पहुंचे थे. वहीं पुलिस का कहना है कि कुछ मौत को लेकर उनके मन में संदेह है, जिसे लेकर सत्यापन किया जा रहा है. इसके बाद ही मौत के स्पष्ट आंकड़ों के बारे में वह जानकारी दे सकेंगे.

24 और 25 फरवरी को हुई थी हिंसा
जानकारी के अनुसार बीते 24 और 25 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुई थी. यहां पर बड़ी संख्या में गोली चलाने के भी मामले सामने आए थे, जिससे कई लोगों की मौत हुई थी. अब तक इन घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या 53 हो गई है. इनमें 44 शव जीटीबी अस्पताल, पांच शव राम मनोहर लोहिया अस्पताल, 3 शव लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल और एक शव जग प्रवेश अस्पताल में ले जाया गया था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

पुलिस के आंकड़ों में 48 की मौत

दिल्ली पुलिस का कहना है कि उनके आंकड़ों के अनुसार अब तक हिंसा में मरने वालों की संख्या 48 है. इनमें से अधिकांश के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को शव सौंप दिया गया है. कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जिनके हिंसा में मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन उनकी जांच में अभी ऐसे तथ्य सामने नहीं आए हैं. इसे लेकर फिलहाल सत्यापन करवाया जा रहा है, जिसके बाद ही यह साफ होगा कि वह लोग हिंसा में मरे थे या किसी अन्य वजह से उनकी मौत हुई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details