नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान मरने वाले लोगों की संख्या 53 हो गई है. यह जानकारी उन अस्पतालों से निकल कर आई है, जहां पर यह शव पहुंचे थे. वहीं पुलिस का कहना है कि कुछ मौत को लेकर उनके मन में संदेह है, जिसे लेकर सत्यापन किया जा रहा है. इसके बाद ही मौत के स्पष्ट आंकड़ों के बारे में वह जानकारी दे सकेंगे.
24 और 25 फरवरी को हुई थी हिंसा
जानकारी के अनुसार बीते 24 और 25 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुई थी. यहां पर बड़ी संख्या में गोली चलाने के भी मामले सामने आए थे, जिससे कई लोगों की मौत हुई थी. अब तक इन घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या 53 हो गई है. इनमें 44 शव जीटीबी अस्पताल, पांच शव राम मनोहर लोहिया अस्पताल, 3 शव लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल और एक शव जग प्रवेश अस्पताल में ले जाया गया था.