दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : बाढ़ में मरने वालों की संख्या 68 पहुंची, 28 लाख लोग प्रभावित

असम में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में मरने लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक कुल 68 लोगों की बाढ़ में मौत हो चुकी है. बाढ़ से 28 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. देखें बाढ़ की भयावह तस्वीरें....

असम बाढ़

By

Published : Jul 24, 2019, 9:43 AM IST

गुवाहाटी: असम में बाढ़ के कारण मंगलवार को दो और व्यक्तियों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंचने के बीच बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है और 19 जिलों में 28.01 लाख लोग उससे प्रभावित हुए हैं.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार गोलाघाट जिले के काजीरंगा नेशनल पार्क में 13 जुलाई से मरने वाले जानवरों की संख्या बढ़कर 204 हो गयी है जिनमें 15 गैंडे हैं.

बाढ़ में फंसे लोग

प्राधिकरण ने कहा कि वैसे विश्वनाथ और कारबी आंगलोंग जिलों में पानी घटा है लेकिन लखीमपुर और बक्सा में फिर बाढ़ का प्रकोप शुरू हो गया है.

प्राधिकरण के बुलेटिन के अनुसार मोरीगांव और गोलाघाट जिलों में सोमवार से दो व्यक्तियों की जान चली गयी. बाढ़ प्रभावित जिलों की संख्या सोमवार के 18 से बढ़कर मंगलवार को 19 हो गयी.

बाढ़ में कई जानवर भी फंसे हुए हैं

बाढ़ प्रभावित जिलों में अब भी 2523 गांव और 1.27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल पानी में डूबी हुई हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं.

बाढ़ में फंसे लोग

पढ़ें-असम बाढ़ : PM मोदी से मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल, मदद का मिला आश्वासन

कुल 1.04 लाख विस्थापित लोग अब भी 782 राहत शिविरों और राहत वितरण केंद्रों में हैं. हालांकि काजीरंगा नेशनल पार्क में पानी घटने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details