नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक झड़प में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली के रहने वाले 18 वर्षीय आकिब की मौत इलाज के दौरान जीटीबी अस्पताल में हो गई.
24 फरवरी को आकिब को लगी चोट
मृतक के परिजन ने बताया कि 24 फरवरी की शाम आकिब की भजनपुरा में हुई हिंसा में सिर में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उनकी जांच के दौरान बताया कि उनके सिर में खून जम गया है इसलिए ऑपरेशन करना होगा. लगातार डॉक्टरों की टीम उसका ट्रीटमेंट करती रही लेकिन सोमवार देर रात आकिब की इलाज के दौरान मौत हो गई.