दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंडः 10 साल की मासूम से दुष्कर्म कर की थी हत्या, दोषी को मिली सजा-ए-मौत - death sentence to rape accused in uttrakhand

POCSO कोर्ट न्यायाधीश रमा पांडे की अदालत ने दोषी जयप्रकाश को फांसी की सजा सुनाई है. दोषी ने 10 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी. जानें क्या है पूरा मामला...

दोषी जयप्रकाश

By

Published : Aug 28, 2019, 10:45 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:11 PM IST

देहरादूनः 10 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले दोषी जयप्रकाश को सजा-ए-मौत दी गई है. ये फैसला प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट (POCSO) कोर्ट की न्यायाधीश रमा पांडे की अदालत में सुनाया गया है.

आपको बता दें, अदालत ने भारतीय दण्ड संहिता (IPC) की 320, 201, 376, 377 और POCSO अधिनियम 5/6 के तहत दोष साबित होने पर दोषी को मौत की सजा सुनाई है. नए POCSO अधिनियम के तहत धारा 376, 377, 302 के अंतर्गत ये सजा सुनाई गई है.

बता दें, धारा 201 में पांच साल की सजा और POCSO एक्ट 5/ 6 का दोषी करार देते आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इतना ही नहीं अभियुक्त जयप्रकाश पर कोर्ट ने 25 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. वहीं कोर्ट ने देहरादून जिलाधिकारी को एक लाख रुपए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का भी आदेश दिया है.

भरत सिंह नेगी से हुई बातचीत

सरकारी वकील भरत सिंह नेगी के मुताबिक अगस्त 2018 से 28 अगस्त 2019 तक देहरादून के POCSO कोर्ट से अब तक चार नाबालिग बच्चियों के दुष्कर्म व हत्या मामले में चार युवकों को दोषी ठहराते हुए चार फांसी की सजाएं सुनाई जा चुकीं हैं.

पढ़ें-लोकल मेमू ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, जान माल का कोई नुकसान नहीं

गौरतलब है, अगस्त 2018 में ऋषिकेश में दो मासूम बच्चियों की हत्या और दुष्कर्म मामले में गुरुद्वारे के सेवादार परवान सिंह को देहरादून POCSO कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी, जबकि उसके कुछ दिन बाद ही देहरादून चकराता क्षेत्र के त्यूणी में एक घटनाक्रम में नाबालिग के साथ रेप व हत्या मामले में मोहम्मद अजर को जज रमा पांडे द्वारा मौत की सजा सुनाई गई थी.

वहीं 2019 में थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग मासूम के साथ रेप और हत्या मामले में राजेश उर्फ जितेंद्र नाम के युवक को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई थी.

ताजा मामला बुधवार का है, जब देहरादून POCSO कोर्ट ने वर्ष 2018 में थाना सहसपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवालिक कॉलेज के निर्माणाधीन भवन में काम करने वाले जयप्रकाश द्वारा 10 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव को अपने कमरे में दबा दिया था.

इस मामले में 11 गवाहों के बयानों के साथ ही सबसे अहम सबूत के तौर पर मृत बच्ची के हाथ में आरोपी के बाल और डीएनए टेस्ट के साथ बच्ची के हाथों में मिले 10 रुपए के नोट के सबूत के आधार पर POCSO कोर्ट ने सभी धाराओं में दोषी ठहराते हुए अभियुक्त जय प्रकाश को मौत की सजा सुनाई है.

पढ़ें-यूपी के चार लोगों की बेंगलुरू में सड़क हादसे में मौत

सरकारी वकील भरत सिंह नेगी ने बताया कि POCSO कोर्ट ने दोषी जयप्रकाश को दुष्कर्म, हत्या और शव को ठिकाने लगाने जैसे सभी तरह के जघन्य अपराध में दोषी मानते हुए मौत की सजा सुनाई है.

इसके अलावा नए पोक्सो अधिनियम एक्ट 5/6 के तहत दोष साबित होने पर अलग से पहली बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

सरकारी वकील भरत सिंह नेगी के मुताबिक उन्होंने कोर्ट में यह साबित किया है कि दोषी जयप्रकाश ने किस तरह से 10 साल की मासूम बच्ची के साथ दुर्दांत तरीके से बलात्कार कर उसकी हत्या की और फिर उसके शव को अपने कमरे में दफना दिया था.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details