अंगुल (ओडिशा) : पॉक्सो की एक अदालत ने नाबालिग लड़की से बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले में 20 वर्षीय एक युवक को मौत की सजा सुनाई है.
यह फैसला न्यायमूर्ति सुरेश चंद्र प्रधान ने घटना के छह महीने बाद सुनाया है.
बता दें कि इस मामले में दोषी करार दिए गए अनामा जो कि देहुरी जिले के कंगुला गांव का निवासी है. उसने 12 साल की बच्ची से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी थी.