नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप मामले के दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है, इसके बाद कांग्रेस ने सभी दोषियों की मौत की सजा तत्काल लागू करने की मांग करते हुए कहा है कि सात साल का इंतजार बहुत दर्दनाक था.
ईटीवी भारत ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस समिति की प्रमुख सुष्मिता देव से इस मसले पर खास बातचीत की. उन्होंने कहा, 'मैं समीक्षा याचिका को खारिज करने के एससी के निर्णय का स्वागत करती हूं. यह लंबे समय से था. पूरे देश को इस फैसले का बेसब्री से इंतजार था. हमें इस पर अध्ययन करने की आवश्यकता है.'
सुष्मिता देव की ईटीवी भारत से बातचीत आपको बता दें कि दोषी अक्षय के वकील एपी सिंह ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर करने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा था. इस पर सुष्मिता ने कहा, 'हम उसे रोक तो नहीं सकते, लेकिन मुझे लगता है कि कहीं न कहीं निर्भया और उसके दोषी को न्याय देने के बीच एक संतुलन जरूर होना चाहिए.
पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका
हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने तिहाड़ प्राधिकरण को निर्देश दिया है कि वह एक सप्ताह के भीतर निर्भया केश के दोषियों को नए सिरे से नोटिस जारी कर पूछे कि क्या वे दया याचिका दायर करना चाहते हैं क्योंकि अगली सुनवाई सात जनवरी को होगी.