दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्भया मामले पर कांग्रेस की मांग - तत्काल लागू हो मौत की सजा

निर्भया मामले के दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद कांग्रेस ने मौत की सजा को तत्काल लागू करने की मांग की है. इस संबंध में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस समिति की प्रमुख सुष्मिता देव से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. जानें, उन्होंने क्या कुछ कहा...

Sushmita Dev byte on nirbhya case
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस समिति की प्रमुख सुष्मिता देव

By

Published : Dec 18, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 6:11 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप मामले के दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है, इसके बाद कांग्रेस ने सभी दोषियों की मौत की सजा तत्काल लागू करने की मांग करते हुए कहा है कि सात साल का इंतजार बहुत दर्दनाक था.

ईटीवी भारत ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस समिति की प्रमुख सुष्मिता देव से इस मसले पर खास बातचीत की. उन्होंने कहा, 'मैं समीक्षा याचिका को खारिज करने के एससी के निर्णय का स्वागत करती हूं. यह लंबे समय से था. पूरे देश को इस फैसले का बेसब्री से इंतजार था. हमें इस पर अध्ययन करने की आवश्यकता है.'

सुष्मिता देव की ईटीवी भारत से बातचीत

आपको बता दें कि दोषी अक्षय के वकील एपी सिंह ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर करने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा था. इस पर सुष्मिता ने कहा, 'हम उसे रोक तो नहीं सकते, लेकिन मुझे लगता है कि कहीं न कहीं निर्भया और उसके दोषी को न्याय देने के बीच एक संतुलन जरूर होना चाहिए.

पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका

हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने तिहाड़ प्राधिकरण को निर्देश दिया है कि वह एक सप्ताह के भीतर निर्भया केश के दोषियों को नए सिरे से नोटिस जारी कर पूछे कि क्या वे दया याचिका दायर करना चाहते हैं क्योंकि अगली सुनवाई सात जनवरी को होगी.

Last Updated : Dec 18, 2019, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details