दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मतदान केंद्र पर अचानक हुई पीठासीन अधिकारी की मौत - बालेश्वर

ओडिशा में के नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन नं. 28 पर तैनात पीठासीन अधिकारी (poll officer) की मौत हो गई. उनका मौत के पीछे का वास्तविक कारण क्या है, यह पता नहीं चल पाया है.

कॉन्सेप्ट.

By

Published : Apr 28, 2019, 8:15 AM IST

बालेश्वर (ओडिशा): बालेश्वर जिले में नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र में आने वाले एक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई. उनकी तैनाती इसी बूथ पर थी.

मृतक की पहचान पूर्ण चंद्र पांडा के रूप में हुई है. उनकी मौत नीलगिरि पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अजोध्या गांव में हो गई.

बालेश्वर जिले के सहायक कलेक्टर पांडा ने बताया, 'पूर्ण चंद्र पांडा की तैनाती 28 नंबर मतदान केंद्र पर थी. वह अचानक बीमार पड़े जिसके बाद उन्हें बालेश्वर जिला मुख्यालय के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'

पढ़ेंः 500, 1000 रुपए के पुराने नोटों की नए नोटों से अदला-बदली के रैकेट में शामिल हैं भाजपा नेता: सिब्बल

अधिकारी ने बताया कि वह बालेश्वर जिले के नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन नं. 28 पर बैठते थे. जब वह आए तो उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

अभी तक मौत की वास्तविक वजह का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details