बालेश्वर (ओडिशा): बालेश्वर जिले में नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र में आने वाले एक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई. उनकी तैनाती इसी बूथ पर थी.
मृतक की पहचान पूर्ण चंद्र पांडा के रूप में हुई है. उनकी मौत नीलगिरि पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अजोध्या गांव में हो गई.
बालेश्वर जिले के सहायक कलेक्टर पांडा ने बताया, 'पूर्ण चंद्र पांडा की तैनाती 28 नंबर मतदान केंद्र पर थी. वह अचानक बीमार पड़े जिसके बाद उन्हें बालेश्वर जिला मुख्यालय के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'