गांधीनगर : गुजरात में बीते एक महीने में 196 नवजात शिशुओं की मौत का मामला सामने आया है. इस दौरान एशिया के सबसे बड़े सिविल अस्पताल (अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल) में 85 बच्चों की मौत हुई है, तो वहीं राजकोट के केटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में 111 नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है. आशंका जताई जा रही है कि इन आकड़ों में वृद्धि हो सकती है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी से राजकोट और अहमदाबाद के अस्पतालों में शिशुओं की मौत की रिपोर्ट के बारे में सवाल किया गया पर उन्होंने जवाब देना मुनासिब नहीं समझा. सीएम ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया और मामले से पल्ला झाड़ते हुए वहां से रवाना हो गए.
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद और राजकोट के अस्पताल में कई मासूमों की जान चली गई है. इसके अलावा राजस्थान के कोटा और बीकानेर में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आईं हैं, जहां कई मासूम बच्चों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया है.
राजकोट सिविल अस्पताल के डीन मनीष मेहता ने बताया राजकोट में मृत 111 शिशुओं में से 96 नवजात पूर्व-परिपक्व और कम वजन के थे. राजकोट सिविल अस्पताल के डीन मनीष मेहता ने बताया.
प्रारंभिक जांच में अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. इससे पता चला है कि अस्पताल में एनआईसीयू के कार्यरत न होने के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं.