हैदराबाद : कोरोना वायरस कहर बन कर टूट रहा है. इसके प्रकोप से नेता और मंत्री भी नहीं बच पाए हैं. कई कांग्रेस पार्टी के दिग्गज कोरोना वायरस से उबर गए हैं, लेकिन कई दिग्गज नेता ऐसे भी हैं जो कोरोना से जंग हार गए हैं. आईए जानें किस नेता और मंत्री की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है.
25.11.2020 : अहमद पटेल
कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल का कोरोना के चलते बुधवार को निधन हो गया है. उनके बेटे ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना के चलते उनके पिता के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
23.11.2020 : तरूण गोगोई
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का 86 वर्ष के उम्र में निधन हो गया. गोगोई का इलाज गौहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में चल रहा था. विभिन्न अंगों के काम करना बंद करने के बाद गोगोई को वेंटिलेटर पर रखा गया था. गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था.
05.10.2020 : नसीब पठान
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधान परिषद सदस्य और वरिष्ठ नेता नसीब पठान का लखनऊ में निधन हो गया. दिल्ली के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
27.09.2020 : सीएफ थॉमस
केरल के पूर्व मंत्री और चंगनास्सेरी के विधायक सीएफ थॉमस का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका तिरुवल्ला, पठानमथिट्टा जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था जिसके बाद उनका निधन हो गया.
25.09.2020 : शेख मतलूब अली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शेख मतलूब अली का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे.
22.09.2020 : जकिया इनाम
राजस्थान के टोंक से तीन बार विधायक रहीं और राजस्थान सरकार में कांग्रेस राज में दो बार मंत्री रहीं जकिया इनाम का जयपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे कोरोना से संक्रमित थीं.