दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ :  कहां हैं शासन के दावे, जशपुर में ठंड से पहाड़ी कोरवा की मौत !

छत्तीसगढ़ के जशपुर में संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसकी वजह ठंड बताई गई है. हालांकि, प्रशासन का दावा है कि बीमारी के कारण उसकी जान गई. पहाड़ी कोरवा संरक्षित जनजाति है, इसे राष्ट्रपति ने गोद लिया है. पूरे समुदाय को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है. विस्तार से पढ़ें खबर.

chattisgarh-story
जशपुर में पहाड़ी कोरवा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Jan 11, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 6:25 PM IST

रायपुर : जशपुर में खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजार रहे पहाड़ी कोरवा जनजाति समुदाय के एक व्यक्ति यदु की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जिला प्रशासन ने मौत के पीछे का कारण बीमारी बताया है, जबकि परिवार वालों का कहना है कि उसकी मौत ठंड से हुई है. इस जनजाति की आबादी लगातार घटती जा रही है.

यदु की पत्नी का नाम सुनीता बाई है. उसने मौत की वजह ठंड बताई है. यह मामला कुनकुरी नगर पंचायत क्षेत्र का है.

यदु का पूरा परिवार घूम-घूम कर मधुरस बेचता है और शाम में कुनकुरी ग्रोटो लाइन खेल मैदान में खुले आसमान के नीचे रात गुजारता है.

जशपुर में ठंड से पहाड़ी कोरवा की मौत.

ठंड की वजह से हुई मौत
यदु बगीचा क्षेत्र का रहने वाला था और पिछले एक महीने से कुनकुरी आया हुआ था. बीती रात यदु के पेट में अचानक दर्द उठा, उसके बाद उसकी पत्नी सुनीता ने दर्द की दवाई दी. सुनीता ने बताया कि यदु रात में सो गया, लेकिन सुबह उसे मृत पाया गया. वहीं ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने भी मौत की वजह ठंड को ही माना है. ग्रामीणों का कहना है की इतने ठंड में खुले आसमान के नीचे किसी की भी मौत हो सकती है.

चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था
मामले में कुनकुरी एसडीएम रवि राही का कहना है कि उसकी मौत ठंड से नहीं बल्कि बीमारी से हुई है. उनके अनुसार ठंड से बचाव के लिए चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई है. मामले में पुलिस भी इस मौत को बीमारी ही बता रही है. परिजनों के कहने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है.

Last Updated : Jan 11, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details