दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संजय गांधी की 39वीं पुण्यतिथि पर मेनका और वरुण ने किया याद - मेनका गांधी

संजय गांधी के 39वीं पुण्यतिथि के मौके पर वरुण गांधी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. 23 जून 1980 में विमान दुर्घटना में संजय गांधी की जान चली गई थी.

मेनका, वरुण.

By

Published : Jun 23, 2019, 2:23 PM IST

नई दिल्ली: विश्व इतिहास में कुछ ऐसी घटनाएं दर्ज हैं, जिन्होंने कई बार हवाओं के रूख मोड़ दिए. 23 जून 1980 की एक घटना भारत के इतिहास की एक ऐसी घटना बन गई, जिसने देश की राजनीति के सारे समीकरण बदल डाले.

श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग.

इस दिन हुई एक विमान दुर्घटना में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी का निधन हो गया. संजय गांधी को इंदिरा गांधी के राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता था, लेकिन उनके निधन से देश की सियासी हवाएं पूरी तरह बदल गईं.

मेनका गांधी ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि.

इस घटना के बाद पूरी कांग्रेस पार्टी में हलचल मच गई. संजय बहुत ही तेज-तररार व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे. बिना किसी मंत्री पद के भी हर सरकारी निर्णय में उनकी भागीदारी रहती थी.

आज उनकी 39 वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर मेनका गांधी और वरुण गांधी ने शांती वन में संजय गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मेनका ट्वीट करते हुए लिखा कि मैरा बेटा और मैं शांतीवन पहुंचे और मेरे पति संजय गांधी को हमने श्रद्धांजलि दी.

वरुण गांधी ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि.

वरुण ने भी ट्वीट किया. मेनका और वरुण दोनों ही इस मौके पर शांति वन पहुंचे इसी से जुड़ी कई फोटो भी दोनों ने सोशमीडिया पर शेयर की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details