मुंबई : मायानगरी मुंबई स्थित एलटीएमजी सायन अस्पताल से संबंधित हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कोविड-19 मरीजों के बीच शव पड़े हुए दिखाई दिए थे. इस घटनाक्रम के बाद अब अस्पताल के डीन प्रमोद इंगल को हटा दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, उनका तबादला कर दिया गया है.
यह अस्पताल शहर के प्रमुख कोविड-19 उपचार सुविधाओं में से एक है. इस प्रतिष्ठित अस्पताल की बागडोर बीवाईएल नायर अस्पताल के पूर्व डीन रमेश भारमल को सौंपी गई है, जिनके शनिवार को ही पदभार ग्रहण करने की संभावना है.
इस घटना की जांच के अस्थायी निष्कर्षों के आधार पर यह फैसला कथित तौर पर शुक्रवार देर रात लिया गया है. दरअसल तीन दिन पहले सायन अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के बगल में बिस्तरों पर लगभग आधा दर्जन शव पड़े हुए देखे गए थे.