बेलगाम : कर्नाटक के चिक्काउल्गी गांव में एक कार की जोरदार टक्कर से लगभग 38 भेड़-बकरियों की मौत हो गई. वहीं इस टक्कर से 50 से ज्यादा भेड़े-बकरी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.
यह भेड़-बकरी बेलीहंगल तालुक के होली नागालपुरा गांव के किसान येलप्पा बिजनवर की थी. इस दुर्घटना से किसान को छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है.