दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : कार की चपेट में आने से 38 भेड़-बकरियों की मौत - कर्नाटक में कार की टक्कर से मवेशियों की मौत

कर्नाटक के एक गांव में कार की टक्कर से 38 भेड़-बकरियों की मौत हो गई. वहीं कार ड्राइवर फरार हो गया है. इस दुर्घटना से मवेशियों पालक ने बताया कि उसे छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

Deadly Car accident 38 sheep killed
38 भेड़-बकरियों की मौत

By

Published : Aug 24, 2020, 8:07 PM IST

बेलगाम : कर्नाटक के चिक्काउल्गी गांव में एक कार की जोरदार टक्कर से लगभग 38 भेड़-बकरियों की मौत हो गई. वहीं इस टक्कर से 50 से ज्यादा भेड़े-बकरी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.

यह भेड़-बकरी बेलीहंगल तालुक के होली नागालपुरा गांव के किसान येलप्पा बिजनवर की थी. इस दुर्घटना से किसान को छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

दुर्घटना के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि सवदत्ती पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें -यूपी : पिता ने 10 साल की बेटी को घर में किया दफन

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए दिलचस्पी नहीं ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details