दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शवों की अदला बदली मामले में हटाए गए एम्स के दो कर्मचारी

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि बीते कुछ दिनों से हमने देखा है कि एम्स में तीन मामले हो गए हैं और तीनों मामले काफी दुखद है जिनमें प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है.

शवों की अदला बदली मामले में हटाए गए एम्स के दो कर्मचारी
शवों की अदला बदली मामले में हटाए गए एम्स के दो कर्मचारी

By

Published : Jul 9, 2020, 1:37 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. दरअसल, एम्स प्रशासन की लापरवाही के चलते हिंदू और मुस्लिम महिलाओं की लाशों के अदला-बदली का मामला सामने आया था और इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद तुरंत स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती हरकत में आए और उन्होंने प्रशासन से बात करके एक कर्मचारी को बर्खास्त करवा दिया है और एक कर्मचारी को निलंबित करवा दिया है.

ईटीवी भारत से की खास बातचीत
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि बीते कुछ दिनों से हमने देखा है कि एम्स में तीन मामले हो गए हैं और तीनों मामले काफी दुखद है जिनमें प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है. साथ ही उन्होंने एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हमारे ऑफिस से रणदीप गुलेरिया के पास फोन किया गया तो उन्होंने झूठ बोलते हुए कहा कि किसी भी महिला की लाश बदली नहीं गई है और शायद रणदीप गुलेरिया को ये नहीं पता कि इतना बड़ा मामला है और दबाने से नहीं दबेगा.

हटाए गए एम्स के दो कर्मचारी.

यह भी पढ़ें- केरल सोना तस्करी मामला : विपक्ष ने की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

ईटीवी भारत का किया धन्यवाद
सोमनाथ भारती ने कहा कि जिस तरीके से तीन मामले देखने को मिले हैं और अब वह डीसीपी साउथ वेस्ट डीसीपी देवेंद्र आर्य से मुलाकात करेंगे. महिला को इंसाफ दिलाने के लिए भी तैयार हैं और भी इस लड़ाई को अंत तक ले जाएंगे. साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हुए कहा कि जैसे ईटीवी भारत न्यूज़ बड़ी खबर को प्रमुखता से चलाया उसके बाद हम तुरंत हरकत में आ गए और इस पर रात में हमने टवीट कर दिया था और अब आगे की कार्रवाई लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details