लखनऊ :उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरीजिले में पसगवां थाना क्षेत्र में तीन दिन से गायब एक युवती का शव रविवार की शाम गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. युवती की गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि युवती का गला दबाकर हत्या की गई है. परिजनों द्वारा अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
पसगवां थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती शुक्रवार की शाम रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कही कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस और परिजन गांव के आसपास खेतों में युवती की तलाश कर रहे थे. तलाश के दौरान तीन दिन बाद रविवार को युवती का शव एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ. शव के पास ही उसका दुपट्टा और चप्पल पड़े हुए थे. गर्दन पर चोट और रगड़ के निशान भी पाए गए हैं.