दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : दवा की दुकान के सामने अधेड़ मरा, कोरोना के डर से घंटों पड़ा रहा शव

कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भागलपुर जिले में एक अधेड़ की मौत के बाद कोरोना के डर से घंटों कोई उसके शव के पास नहीं गया. हालांकि अब तक व्यक्ति की मौत के कारण पता नहीं चला पाया है.

fear of corona
कोरोना का डर

By

Published : Jul 16, 2020, 6:25 PM IST

पटना : बिहार के भागलपुर जिले में कोरोना के डर से लोगों की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है, जहां दवा खरीदने गए एक अधेड़ की अचानक मौत हो गई. उसके बाद वहां मौजूद लोग कोरोना की आशंका के चलते मृतक का शव छोड़कर वहां से चले गए. मामला एमपी द्विवेदी रोड स्थित आत्माराम मेडिकल हॉल का है.

सांस फूलने से मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर एक 50 साल का व्यक्ति दवा दुकान पर इनहेलर खरीदने गया था. भीड़ होने की वजह से दुकानदार को उसे इनहेलर देने में थोड़ी देर हो गई. इसी दौरान शख्स दुकान की चौखट पर बैठ गया और सांस फूलने से उसकी मौत हो गई. इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और मृतक का शव कई घंटे तक दुकान के आगे पड़ा रहा.

कोरोना का डर

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
व्यक्ति के गिरते ही लोग कोरोना के डर से वहां से भाग गए. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सिटी डीएसपी राजवेश सिंह के अलावा कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

कोरोना की आशंका से डरे लोग
बता दें कि अब तक व्यक्ति की मौत का कारण नहीं पता चल पाया है. लेकिन कोरोना की आशंका से आसपास के लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. बिहार में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है. गुरुवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमण के 20,173 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं जबकि 180 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details