श्रीनगर : कुलगाम के कातरसू गांव में पांच गैर कश्मीरी मजदूरों के शव बरामद किये गये हैं. घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. एक शख्स के घायल होने की भी खबर है. इस घटना पर अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज मुर्शिदाबाद जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की . इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में जो लोग बाहर से जाते है , उनकी रक्षा की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होती है.
उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर पर किए गए वादे खोखले हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर वादें खोखले न होते तो गांव से जाने वाले इतने वाले लोग मारे न जाते.
उन्होंने कहा कि इस मामले पर केन्द्र सरकार से भी बात की है.
जख्मी शख्स जहूरुद्दीन को गंभीर हालत में श्रीनगर रेफर किया गया है. जहूरुद्दीन की उम्र 27 साल बताई जा रही है, और वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. जहूरुद्दीन का पेशा कारपेंटर का है.
मृतकों के मजदूर श्रेणी का होने की आशंका है. उनमें से तीन लोगों की पहचान मुर्शिदुन शेख, कमरुद्दीन और रफीक अहमद के रुप में की गई है. दो अन्य की पहचान नईम और अफीकुल्ला शेख के रूप में की गई है. सभी मृतक पश्चिम बंगाल के हैं.
जानकारी के मुताबिक सभी मजदूरों को आतंकियों ने निशाना बनाया है. पुलिस ने बताया है कि सभी मजदूर बंगाल के मुर्शिदाबाद के हैं.