दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में 280 डीडीसी सीटों के लिए मतगणना कल होगी - विशेष राज्य का दर्जा

विशेष राज्य का दर्जा समाप्त होने के बाद जम्मू और कश्मीर में डीडीसी चुनाव पहला लोकतांत्रिक चुनाव है. केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित इस पहले लोकतांत्रिक चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी. पढ़ें रिपोर्ट.

DDC election
डीडीसी चुनाव

By

Published : Dec 21, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 9:30 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की 280 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी. राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में आठ चरणों में हुए इन चुनावों में 450 से अधिक महिला उम्मीदवारों समेत कुल 4,181 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

देखें डीडीसी चुनाव पर विशेष रिपोर्ट

51 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया

पहले चरण का मतदान 28 नवंबर को हुआ था और आठवें एवं अंतिम चरण का मतदान 19 दिसंबर को हुआ था. कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए इन चुनावों में 57 लाख पात्र मतदाताओं में से 51 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. कश्मीर केन्द्रित मुख्य धारा की सात राजनीतिक पार्टियों ने गुपकर घोषणा पत्र गठबंधन (पीएजीडी) के बैनर तले चुनाव लड़ा था. इन पार्टियों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी भी शामिल हैं. भाजपा इस चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है.

वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी

मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं और केन्द्र शासित प्रदेश के सभी 20 जिलों में सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू होगी. राज्य चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने रविवार को मतगणना प्रक्रिया के लिए तैयारियों और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी. शर्मा ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी प्रत्येक डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना प्रक्रिया के प्रभारी होंगे. पारदर्शिता बनाए रखना सुनिश्चित करने के वास्ते पूरी मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी.

Last Updated : Dec 21, 2020, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details