मैसूर : डीसीपी प्रकाश गौड़ा ने शहर के एक होटल में डॉक्टरेट की फर्जी डिग्री देने के लिए आयोजित कार्यक्रम पर छापा मारा. मौके से तीन आयोजकों को गिरफ्तार किया गया है. कई भाग निकले हैं. आयोजकों ने पूरे देश के 150 लोगों से लाखों रुपये लिए और कहा कि वे उन्हें वैश्विक शांति विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करेंगे.
मैसूर में बांट रहे थे डॉक्टरेट की फर्जी डिग्री, तीन गिरफ्तार - हरिहर विधायक रामप्पा
मैसूर के लॉ एंड ऑर्डर डीसीपी डॉ. प्रकाश गौड़ा को सूचना मिली कि शहर के एक होटल में फर्जी विश्वविद्यालय के नाम पर डॉक्टरेट की फर्जी डिग्री देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने विजयनगर पुलिस के साथ छापा मारा. मौके से तीन आयोजकों को गिरफ्तार किया गया है.
देश के विभिन्न राज्यों के 150 लोगों को मैसूर के होटल में आयोजित इस फर्जी डॉक्टरेट पुरस्कार कार्यक्रम में बुलाया गया था. हरिहर विधायक रामप्पा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे. शहर के लॉ एंड ऑर्डर डीसीपी डॉ. प्रकाश गौड़ा को सूचना मिली तो उन्होंने विजयनगर पुलिस के साथ कार्यक्रम पर छापा मारा.
इस दौरान मुख्य आयोजक भाग निकला और अन्य तीन को हिरासत में ले लिया गया. डीसीपी प्रकाश गौड़ा ने हरिहर विधायक रामप्पा को बताया कि यह एक फर्जी कार्यक्रम है, विजयनगर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है.