दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन: डीसीपी ने ट्वीट देख बुजुर्ग महिला को पहुंचाई मधुमेह की दवाइयां - डीसीपी ने वृद्धा को पहुंचाई मधुमेह की दवा

दिल्ली में मुंबई के रहने वाले एक बेटे ने ट्वीट करके उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी विजयंता आर्या से अपनी मां के लिए सहायता मांगी. इस ट्वीट पर मांगी गई सहायता के आधार पर उत्तर पश्चिम में जिले के डीसीपी ने महिला तक डायबिटीज की दवाइयां पहुंचाई. जिसके बाद हर कोई पुलिस के इस मानवीय चेहरे की तारीफ कर रहा है.

ETV BHARAT
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 16, 2020, 3:06 PM IST

नई दिल्ली:मुंबई में रहने वाले युवक ने किराड़ी में रह रही बीमार मां को दवा पहुंचाने के लिए उत्तर पश्चिम जिला के डीसीपी को ट्वीट कर सहायता मांगी. जिस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मदद पहुंचाई जबकि बुजुर्ग महिला रोहिणी जिले में रह रही थीं. इसके बावजूद उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी विजयंता आर्या ने रोहिणी जिले के किराड़ी इलाके में एक महिला तक दवाइयां पहुंचाई.

दिया मदद का आश्वासन

बता दें कि किराड़ी की रहने वाली शरबती देवी मधुमेह, रक्तचाप और हृदय रोग से ग्रसित हैं, जिसका ईएसआईसी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बेटा लॉकडाउन की वजह से मुम्बई में फंस गया और मां-बाप दिल्ली में, दो दिन पहले शरबती देवी (मां) की दवा भी खत्म हो गई और उनके पति मूवमेंट पास न होने की वजह से निकल नहीं पा रहे थे. ऐसे में असमर्थ बेटे ने ट्विटर का सहारा लिया और डीसीपी नार्थ वेस्ट विजयंता आर्या को इसकी सूचना दी.

डीसीपी ने ट्वीट के बाद बुजुर्ग महिला को पहुंचाई मधुमेह की दवाइयां

पढ़ें- बीमार पिता को गोद में उठाए एक किमी तक सड़क पर दौड़ा पुत्र, वीडियो वायरल

पुलिसकर्मियों ने की मदद

वहीं ट्वीट के जरिये बुजुर्ग महिला का पता और दवाइयों का नाम पुलिसकर्मियों ने लिया. इसके बाद बुधवार को सुभाष प्लेस थाने से पुलिसकर्मी दवा लेकर किराड़ी पहुंचा. दवा देने के साथ ही पुलिसकर्मी ने अपना फोन नम्बर भी दम्पत्ति को दिया और जरूरत पड़ने पर तुरंत सम्पर्क करने का आश्वासन दिया.

पुलिस का यह रवैया वाकई सराहनीय है क्योंकि लॉकडाउन के चलते कई जगहों पर पहले भी पुलिस को लोगों की सहायता करते हुए देखा गया है. लेकिन एक ट्वीट पर जिले के डीसीपी ने जिस तरह संज्ञान लेकर एक बुजुर्ग महिला तक दवाई पहुंचा कर सहायता की उससे अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details