बेंगलुरु : कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का दौर चल रहा है. लॉकडाउन के दौरान दुकानों और बाजारों पूरी तरह से बंद रखा गया था, लेकिन लॉकडाउन 3.0 के बाद से ही आर्थिक गतिविधियों को चलाने के लिए रियायतें दी जाने लगी हैं. इसी क्रम में सैलूनों को भी खोलने की छूट दी गई है.
राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद बेंगलुरु के बागलगंटी में स्थित 'स्पिन सैलून' भी खुलने लगा है. महीनों बाद खुले सैलून का अब रंग रूप बदला-बदला सा दिख रहा है. जहां पहले इस सैलून के अंदर भीड़ होती थी, वहां अब सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
सैलून में घुसने से पहले ग्राहकों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है, रहा है, फिर उनकी पूरे बॉडी को सेनिटाइज किया जा रहा है. एक ग्राहक के जाने के बाद और दूसरे ग्राहक आने से पहले सैलून की कुर्सियों और फर्श को साफ किया जाता है. उसके बाद ही दूसरे ग्राहक को बैठाया जाता है.