दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीरम इंस्टीट्यूट ने भारत में कोरोना वैक्सीन ट्रायल रोका, जानें पूरा मामला - कोरोना वैक्सीन के ट्रायल

वैक्सीन के उम्मीदवारों में से एक में किसी अस्पष्ट बीमारी के संकेत मिलने के बाद ब्रिटेन की प्रमुख दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कोरोना वायरस वैक्सीन का परीक्षण ट्रायल रोक दिया है. इस संबंध में डीसीजीआई ने भारत में कोरोना वैक्सीन बना रहे सीरम इंस्टीट्यूट को यह जानकारी नहीं देने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

dcgi-notice-to-serum-institute-over-suspension-of-corona-vaccine-trial
ऑक्सफोर्ड कोविड-19 टीके का परीक्षण निलंबित

By

Published : Sep 10, 2020, 8:26 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 6:31 PM IST

नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ने गुरुवार को भारत में चल रहे कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को रोक दिया है. इसके अलावा इसने वैक्सीन उत्पादन को भी रोक दिया है. सीरम ने कहा है कि हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और भारत में हो रहे परीक्षणों को उस समय तक रोक रहे हैं, जब तक कि एस्ट्राएनेका परीक्षण को फिर से शुरू नहीं करता है.

कोविड-19 वैक्सीन परीक्षणों पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा कि हम ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और अब इस पर कोई टिपण्णी नहीं कर सकेंगे. पुणे स्थित वैक्सीन निर्माता द्वारा यह बयान DGCI वीजी सोमानी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने के एक दिन बाद आई है.

केंद्रीय औषधि नियामक ने फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल यह नोटिस ऑक्सफोर्ड कोविड-19 टीके का अन्य देशों में नैदानिक परीक्षण बंद किए जाने और टीके के 'गंभीर प्रतिकूल प्रभावों की खबरों' के संबंध में सूचना नहीं देने को लेकर जारी हुआ है.

ऐसी खबरें हैं कि ब्रिटेन में टीका परीक्षण में शामिल एक व्यक्ति पर इसके प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के बाद कोविड-19 टीके का परीक्षण रोक दिया गया है, इसके बाद एसआईआई को यह कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. इस टीके को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :ऑक्सफोर्ड में कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट होने पर रोका गया ट्रायल

भारत के औषधि महानियंत्रक डॉक्टर वी. जी. सोमानी ने कारण बताओ नोटिस में सीरम इंस्टीट्यूट से पूछा है कि मरीजों की सुरक्षा की गारंटी होने तक, देश में टीके के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए दी गई अनुमति को निलंबित क्यों न किया जाए.

कारण बताओ नोटिस की प्रति के अनुसार, 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने केन्द्रीय लाइसेंसी प्राधिकार को अभी तक एस्ट्राजेनेका द्वारा अन्य देशों में टीके का परीक्षण निलंबित किए जाने की सूचना नहीं दी है और मरीजों पर इसके प्रतिकूल प्रभाव के संबंध में कोई रिपोर्ट भी नहीं सौंपी है.'

नोटिस में गई औषधि और नैदानिक परीक्षण नियम, 2019 के प्रावधान 30 के तहत सीरम इंस्टीट्यूट से पूछा गया है कि दो अगस्त को दी गई परीक्षण की मंजूरी को मरीजों की सुरक्षा तय होने तक स्थगित क्यों न कर दिया जाए.

डीजीसीआई ने तत्काल जवाब तलब करते हुए कहा, 'जवाब नहीं मिलने पर यह माना जाएगा कि आपके पास कहने को कुछ भी नहीं है और फिर आपके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.'

पढ़ें :कोरोना वैक्सीन पर शोध : सीरम इंस्टिट्यूट के साथ आईं भारतीय मूल की प्रोफेसर

कारण बताओ नोटिस में नियामक ने यह भी कहा है कि जिन भी देशों में नैदानिक परीक्षण चल रहा था, उन्हें रोक दिया गया है. टीके का परीक्षण अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में भी चल रहा था.

डीसीजीआई द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस के संबंध में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा है, 'हम डीसीजीआई के निर्देशानुसार काम कर रहे हैं और अभी तक हमसे परीक्षण रोकने को नहीं कहा गया है. अगर डीसीजीआई को कोई सुरक्षा संबंधी चिंता है तो हम उनके निर्देशों का अनुसरण करेंगे और मानक प्रक्रिया का पालन करेंगे.'

यह भी पढ़ें :महाराष्ट्र : पुणे में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का पहला मानव परीक्षण

नियामक ने पिछले महीने पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट को कोरोना वायरस संक्रमण के टीके के दूसरे और तीसरे चरण के मानव क्लिनिकल परीक्षण की अनुमति दी थी.

ब्रिटिश-स्वीडिश बायोफार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने टीके का उत्पादन करने के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ करार किया है और उसने परीक्षण को रोकने की वजह बताई है कि यह 'अनजान बीमारी' होने के बाद की सामान्य प्रक्रिया है.

पढ़ें :कोविड-19 वैक्सीन : यूनिसेफ करेगा खरीद और आपूर्ति का नेतृत्व

ऑक्सफोर्ड टीके के उत्पादन के लिए एस्ट्राजेनेका के साथ करार करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ने आज दिन में कहा था कि वह भारत में परीक्षण जारी रखेगी.

एस्ट्राजेनेका द्वारा ब्रिटेन में परीक्षण रोके जाने के संबंध में सीरम इंस्टीट्यूट ने अपने बयान में कहा, 'हमें ब्रिटेन में हो रहे परीक्षणों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन उन्हें समीक्षा के लिए फिलहाल रोक दिया गया है और आशा है कि वह जल्दी शुरू होंगे.'

बयान में कहा गया है, 'जहां तक बात भारत में परीक्षण की है, यह जारी है और हमें अभी तक कोई दिक्कत नहीं आई है.'

Last Updated : Sep 10, 2020, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details