नई दिल्ली : भारत के शीर्ष दवा नियामक, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने डॉ. रेड्डीज और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल के चरण तृतीय के बारे में और जानकारी मांगी है.
डॉ. रेड्डीज ने 2-Deoxy-D-Glucose ओरल पाउडर का प्रस्ताव रखा था. DCGI के विशेषज्ञों ने फेज-2b से मिली जानकारी के अनुसार 90 एमजी/किलो की डोज को सही पाया है. हालांकि, फेज-2 का सैंपल आकार बाजार में उतारने के लिए मंजूरी देने के लिए छोटा है.
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने डीसीजीआई से संपर्क किया है, ताकि परीक्षण में अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया जा सके. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है. फार्मा कंपनी ने छह अक्टूबर को प्रोटोकॉल में बदलाव के लिए अनुमति मांगी थी.