शिमला : अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण के लिए तीन अक्टूबर को मनाली आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. लाहौल सहित मनाली में सीआईडी व आईबी अपने काम में जुट गईं हैं, जबकि एसपीजी की टीम सोमवार को मनाली पहुंच रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के हिसाब से जगहों को चिह्नित कर वहां निगरानी करनी शुरू कर दी है.
तीन अक्टूबर को मनाली के सासे हेलीपैड पर प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग होगी. सुरक्षा एजेंसियां इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की छानबीन में जुट गई हैं, लेकिन इस बीच लाहौल के तांदी पुल, शटिंगरी व सिस्सू हेलीपैड पर भी लैंडिंग की संभावनाओं को देखा जा रहा है.
मनाली के सोलंग में जनसभा को लेकर भी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अटल टनल के लोकार्पण को लेकर जिला कुल्लू सहित लाहौल स्पीति प्रशासन व सीमा सड़क संगठन तैयारियों में जुटा है. रविवार को मनाली में कुल्लू उपायुक्त ऋचा वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में तमाम विभागों के बड़े अधिकारी मौजूद रहे. रोहतांग टनल के दूसरी ओर केलांग में भी उपायुक्त केके सरोच की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा चल रही है.
उपायुक्त ने किया रैली स्थल का निरीक्षण