दिल्ली

delhi

जम्मू-कश्मीर के एनआईए कोर्ट में पेश किए गए देविंदर सिंह, 15 दिनों की रिमांड

By

Published : Jan 23, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 3:18 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की स्पेशल कोर्ट में आज बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह को पेश किया गया. देविंदर के अलावा हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को भी पेश किए जाने की खबर है. जानें पूरा मामला

etvbharat
देविंदर सिंह

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस के बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह को तीन आतंकियों के साथएनआईए कोर्ट में पेश किया गया.पेशी के बाद देविंदर सिंहको 15 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है.

बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने गत 11 जनवरी को सिंह को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के मीर बाजार में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों नवीद बाबा और अल्ताफ के साथ गिरफ्तार किया था. इसके अलावा एक वकील भी उनके साथ था जो आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहा था.

देविंदर सिंह को एनआईए कोर्ट के समक्ष किया गया पेश

इस मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद एनआईए ने जांच शुरू कर दी थी.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने निलंबित पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह से डीजीपी का प्रशस्ति पदक और प्रशस्ति पत्र जब्त कर लिया है.

डीजीपी का प्रशस्ति पदक और सर्टिफिकेट देविंदर सिंह को 31 दिसंबर, 1998 को दिया गया था.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 15 जनवरी को सिंह से शेर-ए-कश्मीर पुलिस पदक भी जब्त कर लिया था. बहादुरी के लिए सिंह को यह मेडल 2018 में दिया गया था.

Last Updated : Feb 18, 2020, 3:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details