दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : 40 वर्षीय महिला से दुष्कर्म मामले में महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र - rajasthan rape case

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक 40 वर्षीय महिला के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा है. जानें क्या है पूरा मामला...

dausa-gang-rape-of-rajasthan
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 27, 2020, 11:44 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक 40 वर्षीय महिला के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा है.

महिला आयोग द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि आयोग ने राजस्थान पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव को मामले की तत्काल जांच के लिए पत्र लिखा है.

आयोग ने दोषियों और आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. आयोग ने कहा कि आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 2013 के लागू होने के बावजूद महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षा को लेकर चिंता है.

जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय पीड़ित महिला लॉकडाउन के कारण दौसा से अपने घर जयपुर नहीं जा पा रही थी. महिला को स्थानीय प्रशासन द्वारा सवाई माधोपुर के एक स्कूल में रखा गया था, जहां उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया.

लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा सहित महिलाओं के खिलाफ अपराध में इजाफा हुआ है. महिला आयोग द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आयोग को विभिन्न श्रेणियों के तहत 587 शिकायतें मिलीं हैं.

23 मार्च से 16 अप्रैल के बीच बलात्कार और इसके प्रयास के कुल 11 मामले दर्ज हुए हैं. साइबर अपराध के 33, दहेज हत्या के 4, विवाहित महिलाओं के उत्पीड़न के 37, यौन उत्पीड़न के 12, यौन हमले के 2 मामले दर्ज हुए हैं.

लॉकडाउन के दौरान महिला आयोग ने घरेलू हिंसा को रिपोर्ट करने के लिए एक वाट्सएप नंबर जारी किया है. इसपर अबतक कुल 40 मामले संदेश मिले हैं.

गौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले घरेलू हिंसा के मामलों की शिकायतों की संख्या (फरवरी 27-मार्च 25) 123 थी और 23 मार्च से 16 अप्रैल तक लॉकडाउन अवधि के दौरान 239.

ABOUT THE AUTHOR

...view details