दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महबूबा मुफ्ती ने पांच अगस्त से हिरासत में लिए गए लोगों का ब्यौरा मांगा

केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से कई नेताओं को नजरबंद करके रखा गया है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती उनमें से एक हैं. उन्होंने अपनी बेटी इल्तिजा की मदद से सरकार से उन लोगों का ब्योरा मांगा है जिनको 5 अगस्त के बाद गिरफ्तार किया गया था. पढ़ें पूरी खबर

महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 20, 2019, 11:46 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:54 AM IST

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सरकार से बच्चों और महिलाओं सहित उन लोगों का ब्यौरा मुहैया कराने के लिए कहा है जिन्हें पांच अगस्त के बाद से हिरासत में लिया गया है. उन्होंने राज्य के बाहर जेलों में बंद लोगों के बारे में भी जानकारी मांगी है.

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने और इसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांटे जाने के बाद से हिरासत में बंद मुफ्ती ने अपनी बेटी इल्तिजा के मार्फत भेजे गए पत्र में यह जानकारी मांगी है. उनकी बेटी ने हाल में उनसे मुलाकात की थी.

इल्तिजा ने केंद्रीय गृह सचिव और जम्मू-कश्मीर के गृह सचिव को पत्र लिखकर सूचना मांगी. उन्होंने कहा कि उनकी मां ने सूचना मांगने का निर्देश दिया है.

इल्तिजा ने पत्र में कहा, 'मेरी मां महबूबा मुफ्ती को पांच अगस्त की शाम से ही हिरासत में रखा गया है. मैं पिछले हफ्ते कुछ मिनट के लिए उनसे मिल सकी थी. उनके साथ मेरी मुलाकात में मेरी मां ने राष्ट्रपति द्वारा जारी संवैधानिक आदेशों और पुनर्गठन कानून पारित होने के बाद हुई गिरफ्तारियों और हिरासत में लोगों को रखे जाने पर चिंता जताई है.'

पढ़ें-कश्मीरियों ने लगाई पीएम से गुहार- घाटी में कम-से-कम इनकमिंग कर दें बहाल

इस पत्र को महबूबा के ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि अपनी मां का ट्विटर हैंडल वह उनकी अनुमति से संचालित कर रही हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का पत्र

शुक्रवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने में कहा, हर कश्मीरी को पत्थरबाज या आतंकवादी मान लेना गलत है. हर कश्मीरी पत्थरबाज नहीं है. हमें भी दूसरों की तरह आकांक्षाएं हैं.

आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद से कई नेता कश्मीर में हिरासत में हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, फारूक और उमर अब्दुल्ला समेत अन्य नेता शामिल हैं.

इल्तिजा ने आगे कहा, हम लिंचिग के बारे में सुनते हैं. मैं जानना चाहती हूं कि लिंचिग को लेकर कितने लोगों को नजरबंद किया गया है.

उन्होंने कहा, हरियाणा को बालात्कार की राजधानी कहा जाता है. क्या आप हरियाणा के हर पुरुष को नजरबंद कर देगें क्योंकि वह शायद किसी का बलात्कार कर सकते हैं.

जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधों के लागू होने के 45 दिन पूरे होने पर इल्तिजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद केंद्र ने वहां पर प्रतिबंध लगाए थे.

सरकार का कहना है कि प्रतिबंधों को शांति बनाए रखने और अप्रिय घटना को घटित होने से रोकने के लगू किया गया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details