दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु: पिता ने लगाया बेटी और दामाद पर प्रताड़ना का आरोप, दर्ज कराई शिकायत - बेटी और दामाद के खिलाफ शिकायत

दुखी होकर एक पिता ने अपनी बेटी और दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने मेरे सारे पैसे भी हड़प लिए हैं.

बेंगलुरु:
बेंगलुरु:

By

Published : Jan 17, 2021, 4:58 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के बानाशंकरी में एक पिता ने अपनी बेटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं. शिकायत में पिता ने बेटी और दामाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे के खातिर इन दोनों ने मुझे प्रताड़ित किया और पांच दिनों तक एक कमरे में बंद कर रखा था.

बानाशंकरी के मुनीवेंकटारम (68) ने एक शिकायत दर्ज कराई है. नंदिनी लेआउट स्टेशन ने मुनीवेंकटारम की बेटीं गंगावती और वेंकटेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मिली जानकारी के अनुसार मुनीवेंकटारमा एक सुरक्षा गार्ड था. एक दिन उनकी बेटी गंगावती उन्हें अपने घर ले गईं. इन लोगों ने किसी बात पर उससे 2 सोने की अंगूठी और एक हार ले लिया.

इसके बाद बीडीए के प्लॉट को लेने के लिए 68 साल के मुनीवेंकटारम ने इच्छा जताई. इसके लिए उसने 4.65 लाख रुपये भी इकट्ठा कर लिए थे. इनकी बेटी और दामाद ने मुनीवेंकटारम से यह कहते हुए पैसे ले लिए कि हम बीडीए के फ्लाट के लिए भुगतान कर देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह पता चलने पर मुनीवेंकटारम ने इन लोगों से अपने पैसे वापस मांगे.

पढ़े:गणतंत्र दिवस से पहले बेंगलुरु में आईएसआईएस आतंकी की हुई पहचान

4.65 लाख वापस मांगने पर मुनीवेंकटारम के बेटी और दामाद दोनों नाराज हो गए. वहीं, मुनीवेंकटारम ने अपनी बेटी और दामाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने पैसे वापस मांगने पर मेरी बेटी और दामाद ने मेरे साथ मारपीट की और पांच दिनों तक एक कमरे में बंद रखा. इसके अलावा दोनों ने मिलकर मुझे प्रताड़ित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details