दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में तीन सप्ताह में 20 प्रतिशत बढ़ा है डाटा का इस्तेमाल - corona in india

कोरोना संकट के बीच देश भर में 21 दिन के बंद के बीच घर से दफ्तर का काम करने, ऑनलाइन पढ़ाई और मनोरंजन आदि के लिए लोग पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर हो गए हैं. इस कारण पिछले तीन हफ्ते में डाटा का इस्तेमाल 20 प्रतिशत तक बढ़ गया है.

photo
photo

By

Published : Apr 9, 2020, 8:06 AM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में 21 दिन के बंद के बीच घर से दफ्तर का काम करने, ऑनलाइन पढ़ाई और मनोरंजन आदि के लिए लोग पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर हो गए हैं और इस कारण पिछले तीन हफ्ते में डाटा का इस्तेमाल 20 प्रतिशत तक बढ़ गया है.

इंटरनेट एक्चेंज कंपनी डीई-सीआईएक्स ने यह जानकारी दी है.

कंपनी ने कहा कि कई लोगों को एक साथ कनेक्ट करने वाले टूल्स जैसे जूम, स्काइप, वेबेक्स, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स आदि का इस्तेमाल दो गुना बढ़ा है वहीं नेटफ्रिक्स, जी5, अमेजन प्राइम जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप का इस्तेमाल 120 प्रतिशत तक बढ़ा है.

कंपनी के अंतरराष्ट्रीय सीईओ इवो इवानोव ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हमने भारत में पिछले तीन हफ्ते में डाटा के इस्तेमाल में औसतन 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी है. बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ लाने वाले टूल्स के अलावा वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप तथा गेम्स के ऐप पर कुल डेटा इस्तेमाल का करीब 80 प्रतिशत उपयोग हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details