लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में चल रहे डिफेंस एक्पो 2020 में अब मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत टेक्नोलॉजी कंपनी ने एक ऐसी नाइट विजन राइफल डिवाइस तैयार की है, जो सेना के बड़े ऑपरेशन सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान अंधेरे में भी दुश्मनों पर अचूक टारगेट साधने में सहायक होगी. खास बात यह है कि अंधेरी रात में भी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग करेगी. इसकी मॉनिटरिंग कहीं से भी की जा सकती है. देश की एक टेक्नोलॉजी कंपनी ने स्वदेशी तकनीक से नाइट विजन डिवाइस यह राइफल बनाई है, जिसका का नाम 'डारवी' रखा गया है.
ऑपरेशन की होगी रियल टाइम वीडियो रिकॉर्डिंग
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बड़े ऑपरेशन की रियल टाइम वीडियो और उसकी रिकॉर्डिंग करने की क्षमता डारवी नाइट विजन राइफल डिवाइस में है. राजधानी लखनऊ में आयोजित किए गए डिफेंस एक्सपो 2020 में इस खास राइफल की प्रदर्शनी लगाई गई है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी देश के अंदर से सबूत मांगने की बात हुई, लेकिन सेना के पास इस ऑपरेशन के दौरान के सबूत नहीं थे. इसको ध्यान में रखते हुए टेक्नोलॉजी कंपनी ने इस डिवाइस को तैयार किया है.
ये भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो 2020 : भारत और अफ्रीकी देशों में समुद्री सुरक्षा बढ़ाने का आह्वान