दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'गोली मारने' के बयान पर घिरे दिलीप घोष, ममता ने कहा- शर्मनाक, सुप्रियो बोले- गैरजिम्मेदाराना - dilip ghosh on mamta

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंन विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह पश्चिम बंगाल में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को गोली मार देंगे. ममता बनर्जी ने इस बयान को शर्मनाक बताया है. पढे़ं पूरा विवरण...

damaging-property-our-governments-shot-them-like-dogs-says-dilip-ghosh
डिजाइन इमेज.

By

Published : Jan 13, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 7:52 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने वालों को हम गोली मार देंगे. आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने घोष के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया.

दिलीप घोष के बयान पर ममता बनर्जी ने कहा, 'यह शर्मनाक है. आप यह कैसे कह सकते हैं?' ममता ने कहा कि दिलीप घोष का नाम लेना भी शर्म की बात है.

उन्होंने कहा, 'आप फायरिंग को बढ़ावा दे रहे हैं. यह यूपी नहीं है. यहां फायरिंग नहीं होगी. समझें कि अगर कल कुछ अनहोनी होती है, तो आप भी उतने ही जिम्मेदार होंगे.' ममता ने सवालिया लहजे में कहा कि आप विरोध के लिए लोगों को मारना चाहते हैं?

बयान देते पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे लोगों को न केवल हिरासत में लिया था, बल्कि उनपर लाठीचार्ज और गोलियां बरसाई थी.

पढे़ं :प. बंगाल : बीजेपी का आरोप, टीएमसी ने लगाई दफ्तर में आग

घोष ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में सार्वजनिक संपति को काफी नुकसान पहुंचाया है. राज्य सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर न ही लाठीचार्ज और नहीं गोली चलाने के आदेश दिए क्योंकि वह लोग ममता बनर्जी के वोटर हैं,

उन्होंने कहा कि ये उनके पिता की संपत्ति है, वो लोग टैक्स देने वालों के पैसों से बनी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान कैसे पहुंचा सकते हैं, उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक सरकार ने देश विरोधी तत्वों पर गोली मारकर बिल्कुल सही किया.

दूसरी तरफ आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बाबुल सुप्रियो ने दिलीप घोष के बयान पर कहा, 'उन्होंने जो कहा, भाजपा ने वैसा कुछ नहीं किया. वजह जो भी रही हों, भाजपा ने उत्तर प्रदेश, असम में कभी भी लोगों पर गोलियां नहीं चलवाईं. घोष का बयान गैरजिम्मेदाराना है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details