दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दबंगों ने दलित महिला को जिंदा जलाया, अस्पताल में हुई मौत - mp news

मध्य प्रदेश में जमीनी विवाद को लेकर गांव के दबंगों ने एक दलित महिला को जिंदा जला दिया, महिला की मौत सतना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.

दबंगों ने दलित महिला को जिंदा जलाया.

By

Published : Jul 23, 2019, 11:12 PM IST

सतना: मध्य प्रदेश के एक गांव के दबंगों द्वारा एक दलित महिला जिंदा आग के हवाले कर देने का मामला समाने आया है. आरोपियों ने महिला को पहले तो जमकर पीटा फिर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया. किसी तरह महिला के परिजनों ने आग बुझाकर उसे नागौर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इतनी बड़ी घटना के 18 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

दर्दनाक घटना के बाद से ही गांव में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इतना गंभीर मामला होने के बाद भी 18 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इस बारे में जानकारी मांगी गई तो नागौद एसडीओपी मीडिया से नजर बचाकर भाग निकले. मामले की गंभीरता से लेते हुए सतना एसपी मौके पर पहुंचे और जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

दबंगों ने दलित महिला को जिंदा जलाया.

मामला सतना जिले के नागौद तहसील में आने वाले गिंजारा गांव का है, बताया जा रहा है कि दबंगों ने बीते रोज देर शाम महिला को जमीनी विवाद के चलते केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया, जिसके बाद महिला को आनन-फानन में गांव के ग्रामीणों द्वारा नागौर अस्पताल ले जाया गया, जहां से सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सतना जिला अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.

मीडिया से बचती रही पुलिस
जानकारी के मुताबिक गांव के दबंग और महिला के बीच में खेत की बाड़ी लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. जिला अस्पाताल में जब महिला ने अपना दम तोड़ा तब तहसीलदार मौके पर मौजूद थे लेकिन महिला का बयान नहीं ले पाए. वहीं पुलिस का कोई वरिष्ठ अधिकारी भी जिला अस्पताल नहीं पहुंचा. सुबह जब महिला के गांव 18 घंटे बाद पुलिस पहुंची तो पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया, मौके पर पहुंचे एसडीओपी रवी शंकर पांडे से जानकारी मांगी गई तो वे कैमरा देख भाग खड़े हुए और जानकारी देने से बचते हुए नजर आए.

क्या कह रहे हैं एसपी
मामला बढ़ते देख जब पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल मौके पर पहुंचे. इस बारे में उनका कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, वहीं समय पर पुलिस और किसी सरकारी मदद के न पहुंचने को लेकर एसपी ने कहा कि इतनी बड़ी घटना की जानकारी समय पर वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी गई, जिसके बारे में एसडीओपी नागौद से जांच रिपोर्ट मांगी गई है. एसपी इकबाल ने कहा है कि घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

परिजनों ने किया हंगामा
दलित महिला को जिंदा जलाने का मामला तूल पकड़ चुका है. मृतका के परिजन बहुजन समाज पार्टी के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं और मृतका का पोस्टमार्टम नहीं करा रहे हैं. उनकी मांग है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक पीएम नहीं कराया जाएगा. इसको लेकर जिला अस्पताल में दलित समाज और बहुजन समाज पार्टी द्वारा हंगामा भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details