दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग सेशेल्स में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त - uri attack

भारत सरकार ने पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग को एक बार फिर बड़ी जिम्मेवारी दी है. सुहाग को सेशेल्स गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है.

पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग.

By

Published : Apr 25, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 7:39 PM IST

नई दिल्ली. पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग को सेशेल्स गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त तौर पर नियुक्त किया गया है. सेना के 26वें सेना प्रमुख रह चुके सुहाग 31 दिसंबर 2016 को इस पद से सेवानिवृत्त हुए.

दलबीर सिंह सुहाग सेशेल्स में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त
रिटायर्ड सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग को भारत ने एक और बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. इस बार उन्हें सेशेल्स गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है.

उरी आतंकी हमले बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था.तब सेना ने नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. इस दौरान सेना की कमान आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग ही संभाल रहे थे.

पढ़ें:श्रीलंका: बम धमाकों में मरने वाले भारतीयों की संख्या 11 पहुंची

जनरल दलबीर सिंह सुहाग का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले में एक छोटे से गांव विसाहन में हुआ. उनके परिवार के कई सदस्य सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं.

Last Updated : Apr 25, 2019, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details