दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दलाई लामा ने किया वैश्विक जलवायु प्रदर्शन का समर्थन - दलाई लामा ने किया वैश्विक जलवायु प्रदर्शन का समर्थन

वैश्विक जलवायु प्रदर्शन को हर ओर से समर्थन मिल रहा है. तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा ने इस अभियान को सही बताते हुए इसका समर्थन कर दिया है.

दलाई लामा

By

Published : Sep 20, 2019, 11:02 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:36 AM IST

धर्मशाला: तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा ने शुक्रवार को जलवायु को बचाने के लिए आयोजित वैश्विक प्रदर्शनों का समर्थन किया और कहा कि युवा पीढ़ी भविष्य को लेकर काफी वास्तविक रुख अपना रही है. नोबेल पुरस्कार विजेता ने ट्वीट कर कहा कि यह बिल्कुल सही है कि छात्रों और आज की युवा पीढ़ी को जलवायु संकट और पर्यावरण पर इसके प्रभावों के बारे मे चिंतित होना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'वह भविष्य को लेकर काफी वास्तविक हैं. वे मानते हैं कि हमें वैज्ञानिकों को सुनने की जरूरत है. हमें उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए.'

संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन से पहले, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को पूरे विश्वभर में हजारों छात्रों ने प्रदर्शन किए.

पढ़ें: पर्यावरण बचाने के लिए लड़ रही हैं स्वीडन की ग्रेटा थुनबर्ग, भारत में भी समर्थन

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details