धर्मशाला: तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा ने शुक्रवार को जलवायु को बचाने के लिए आयोजित वैश्विक प्रदर्शनों का समर्थन किया और कहा कि युवा पीढ़ी भविष्य को लेकर काफी वास्तविक रुख अपना रही है. नोबेल पुरस्कार विजेता ने ट्वीट कर कहा कि यह बिल्कुल सही है कि छात्रों और आज की युवा पीढ़ी को जलवायु संकट और पर्यावरण पर इसके प्रभावों के बारे मे चिंतित होना चाहिए.
उन्होंने कहा, 'वह भविष्य को लेकर काफी वास्तविक हैं. वे मानते हैं कि हमें वैज्ञानिकों को सुनने की जरूरत है. हमें उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए.'