धर्मशाला : तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा कोरोना महामारी के चलते तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद शनिवार को ऑनलाइन वर्चुअल क्लास के माध्यम से अपने अनुयायियों से बात की .
दलाई लामा ने अपने अनुयायियों को कोरोना के चलते दुनियाभर में व्याप्त भय और चिंता की नकारात्मक भावनाओं से निबटने के लिए आंतरिक शांति विकसित करने की सलाह दी.
लाइव टीचिंग कार्यक्रम के दौरान दलाई लामा ने विशेष रूप से चार बिंदुओं को लेकर अपने विचार प्रकट किए.
उन्होंने आंतिरक शांति विकसित करने, मानव सेवा, धर्म के माध्यम से हर जगह शांति, आधुनिक युग में धर्म व विज्ञान और विश्वभर में पर्यावरण के संरक्षण के विषयों की महत्ता को लेकर अपने विचार रखे.
धर्म गुरु दलाई लामा ने विश्व के तमाम नागरिकों से अपील की है कि वह इस वैश्विक जलवायु परिवर्तन के दीर्घकालिक मुद्दे पर भी ध्यान दें. अगले दो दशकों के भीतर इसके दूरगामी परिणाम होने की उम्मीद है.