दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दलाई लामा की सेहत में सुधार, इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी - छुट्टी

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फेफड़े में संक्रमण के कारण उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था.

दलाई लामा

By

Published : Apr 12, 2019, 11:12 AM IST

Updated : Apr 12, 2019, 11:34 AM IST

नई दिल्ली : तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.

अस्पताल से बाहर आते दलाई लामा.

नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित 83 वर्षीय बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा धर्मशाला से यहां जांच के लिए साकेत के मैक्स अस्पताल में मंगलवार को आए थे.

उनसे पूछे जाने पर कि अब वह कैसा महसूस कर रहें है, दलाई लामा ने जवाब दिया कि वह एकदम नॉर्मल महसूस कर रहें है और उनकी तबीयत पहले से बेहतर है.

अस्पताल से बाहर आते दलाई लामा, देखें

उनके प्रवक्ता तेनजिन टकला ने बताया था कि ‘सीने में संक्रमण से जुड़ी परेशानी के कारण उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

दलाई लामा पिछले कुछ दिनों से एक सम्मेलन के लिए दिल्ली में थे. वह सोमवार धर्मशाला लौट गए थे.

बता दें कि दलाई लामा ने 1959 में भारत में शरण ली थी. तभी से उत्तर भारतीय पहाड़ी शहर उनका मुख्यालय रहा है.

Last Updated : Apr 12, 2019, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details