धर्मशाला : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का चुगलाखंग बौद्ध मठ 15 अप्रैल तक बंद रहेगा. इस संबंध में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा कार्यालय ने सर्कुलर जारी किया है. विश्वभर में कोरोना के खतरे को देखते हुए एहतियातन बौद्ध मठ बंद रखन का फैसला किया गया है.
दलाईलामा कार्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चुगलाखंग बौद्ध मठ को पर्यटकों व अनुयायियों के लिए बंद रखा जाएगा.