हैदराबाद : जर्मन वैज्ञानिकों की एक टीम ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से लड़ने में माउथवॉश मददगार साबित हो सकता है. माउथवॉश के उपयोग से वायरस मुंह के द्वारा गले में पहुंचने से पहले ही और कोशिका को संक्रमित करने से पहले ही खत्म हो जाएगा.
संक्रामक रोगों के जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, कोरोना वायरस मुंह के द्वारा मरीज के गले में पहुंच रहा है. कोरोना मरीज के गले और मुंह में वायरस के कण पाए गए हैं.
शोधकर्ताओं का कहना है कि माउथवॉश का उपयोग वायरस के खिलाफ प्रभावी है, जो वायरल लोड को कम करने में मदद करता है और संभवत: कोरोना वायरस ट्रांसमिशन के जोखिम को कम कर सकता है.
अध्ययन शोधकर्ता टोनी मीस्टर ने बताया कि 'शोध के अनुसार माउथवॉश से कुल्ला करने से कोशिकाओं में वायरस के उत्पादन को रोक नहीं जा सकता है, लेकिन यह कम समय में मुंह और गले में वायरल लोड को कम कर सकता है.'
निष्कर्षों के लिए, शोधकर्ताओं के एक दल ने जर्मनी में अलग-अलग फार्मेसी और ड्रगस्टोर्स में उपलब्ध आठ विभिन्न प्रकार के माउथवॉश का परीक्षण किया है.
उन्होंने प्रत्येक माउथवॉश को वायरस के कणों और एक पदार्थ के साथ मिलाया, जिसका उद्देश्य मुंह में लार को फिर से बनाना था.