दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, जावड़ेकर ने किया ट्वीट

अभिनेता अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है. जानें पूरा विवरण

अमिताभ बच्चन

By

Published : Sep 24, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:54 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार अमिताभ बच्चन को दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की जानकारी दी है.

जावड़ेकर ने ट्वीट कर बताया है कि अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा, '2 पीढ़ियों को प्रेरित और उनका मनोरंजन करने वाले अमिताभ बच्चन का सर्वसम्मति से दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स के लिए चयन हुआ है.

प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट

जावड़ेकर ने आगे लिखा, 'इस बात से पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय खुश हैं. मेरी ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं.'

76 वर्षीय अमिताभ बच्चन 1970 के दशक में 'ज़ंजीर', 'दीवार' और 'शोले' जैसी फिल्मों के साथ युवा पीढ़ी के ऑन स्क्रीन आइकन बन कर उभरे.

युवाओं के आक्रोश को अभिव्यक्त करने के लिए अमिताभ को ऑन स्क्रीन 'एंग्री यंग मैन' के किरदारों से खूब लोकप्रियता मिली. युवाओं के आक्रोश परदे पर उतार कर अमिताभ ने स्टारडम हासिल किया.

युवाओं का आक्रोश को आज भी भारतीय सिनेमा में एक 'दमदार विषय' माना जाता है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details