दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डब्बावालों का सरकार से आग्रह, लोकल ट्रेनों में यात्रा की मिले अनुमति

मुंबई में डब्बावालों ने महाराष्ट्र सरकार से उन्हें लोकल ट्रेनों में सफर की अनुमति देने का अनुरोध किया है. ताकि वह पूरी क्षमता के साथ अपना कारोबार बहाल कर सकें.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 12, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 10:59 PM IST

मुंबई :आर्थिक राजधानी मुंबई में डब्बावालों ने महाराष्ट्र सरकार से उन्हें लोकल ट्रेनों में सफर की अनुमति देने का अनुरोध किया है. कोविड-19 महामारी के कारण फिलहाल लोकल ट्रेनें सीमित संख्या में ही चलाई जा रही हैं.

मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने बताया कि लोकल ट्रेनों तक पहुंच होने से डब्बावाले पूरी क्षमता के साथ अपना कारोबार बहाल कर पाएंगे.

वर्तमान में केवल जरूरी सेवा में तैनात लोगों को ही उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति है.

तालेकर ने कहा डब्बावाले भी जरूरी सेवा का हिस्सा हैं, क्योंकि वह मुंबईवासियों को भोजन पहुंचाते हैं. चूंकि ज्यादातर कार्यालय अब पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं, इसलिए लोग अब हमें खाना पहुंचाने के लिए कह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में साइकिल से दक्षिण मुंबई पहुंच पा रहे डब्बावाले ही कार्यालयों में खाना पहुंचा रहे हैं. खाना पहुंचाते समय कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.

तालेकर ने कहा हमने राज्य सरकार से हर एक डब्बावालों के लिए 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया है, जैसे कि निर्माण कामगारों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई है.

उपनगरीय क्षेत्रों से शहर के व्यस्त हिस्से में हर दिन 4,500 से 5,000 डब्बावाले दो लाख टिफिन पहुंचाते हैं.

पढ़ें - दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट लाइन खोलने के साथ शुरू कीं सभी सेवाएं

उन्होंने कहा टिफिन सेवा के 130 साल के इतिहास में इससे पहले कभी भी छह महीने का विराम नहीं लगा. हम सुनिश्चित करते हैं कि कार्यालय जाने वालों को समय पर खाना मिल जाए और खाली टिफिन को उनके घर पहुंचा दें.

उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं ने वित्तीय तौर पर डब्बावालों की मदद की है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details