बेंगलुरु : कोरोना लॉकडाउन के दौरान विधानसभा में काम करने वाले डी ग्रेड कर्मचारियों को बीएमटीसी बसों की सेवा नहीं देने का मामला सामने आया है. ईटीवी भारत से बातचीत में डी ग्रेड कर्मचारियों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विधानसभा में आपातकालीन सेवा पहुंचाने वाले कर्मचारियों को तो बीएमटीसी बसों की सेवा दी जाती है, लेकिन डी ग्रेड कर्मचारियों को ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जाती है.
विधानसभा में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है. यह डी ग्रेड कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है. डी ग्रेड कर्मचारियों को हर रोज काम पर उपस्थित रहना होता है. उनके लिए लॉकडाउन में भी उपस्थित होना आवश्यक है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान भी उन्हें परिवहन की सुविधा नहीं दी जा रही है.
बता दें कि ज्यादातर डी ग्रेड कर्मचारी मगदी रोड के आस पास ही रहते हैं. जिन कर्मचारियों के पास अपना वाहन नहीं है, उन्हें पैदल आने के अलावा कोई और साधन नहीं है.