दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : विधानसभा के डी ग्रेड कर्मचारियों को नहीं मिल रही बस सुविधा - बीएमटीसी

कोरोना लॉकडाउन के दौरान विधानसभा में काम करने वाले डी ग्रेड कर्मचारियों को बीएमटीसी बसों की सेवा नहीं देने का मामला सामने आया है. ईटीवी भारत से बातचीत में डी ग्रेड कर्मचारियों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विधानसभा में आपातकालीन सेवा पहुंचाने वाले कर्मचारियों को तो बीएमटीसी बसों की सेवा दी जाती है, लेकिन डी ग्रेड कर्मचारियों को ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जाती है.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 24, 2020, 8:05 PM IST

बेंगलुरु : कोरोना लॉकडाउन के दौरान विधानसभा में काम करने वाले डी ग्रेड कर्मचारियों को बीएमटीसी बसों की सेवा नहीं देने का मामला सामने आया है. ईटीवी भारत से बातचीत में डी ग्रेड कर्मचारियों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विधानसभा में आपातकालीन सेवा पहुंचाने वाले कर्मचारियों को तो बीएमटीसी बसों की सेवा दी जाती है, लेकिन डी ग्रेड कर्मचारियों को ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जाती है.

विधानसभा में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है. यह डी ग्रेड कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है. डी ग्रेड कर्मचारियों को हर रोज काम पर उपस्थित रहना होता है. उनके लिए लॉकडाउन में भी उपस्थित होना आवश्यक है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान भी उन्हें परिवहन की सुविधा नहीं दी जा रही है.

बता दें कि ज्यादातर डी ग्रेड कर्मचारी मगदी रोड के आस पास ही रहते हैं. जिन कर्मचारियों के पास अपना वाहन नहीं है, उन्हें पैदल आने के अलावा कोई और साधन नहीं है.

यह भी पढ़ें- जानें, आज ही क्यों मनाया जाता है पंचायती राज दिवस

ईटीवी भारत से बातचीत में एक कार्यरत महिला कर्मचारी ने बताया कि अधिकारी उनसे बिना कोई छुट्टी के उनसे नियमित रूप से ड्यूटी पर आने के लिए दबाव बनाते हैं,लेकिन उनकी समस्याों पर कोई ध्यान नहीं देते.

महिला कर्मचारी ने साथ ही यह भी बताया, 'हम लोगों ने अधिकारियों से आने-जाने के लिए बसों की सुविधा देने का निर्देश देने की मांग की थी, लेकिन आज तक हमारी मांग पर कोई विचार नहीं किया गया.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details