नई दिल्ली: गुजरात के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, चक्रवात 'वायु' गुजरात में नहीं आएगा. चक्रवात के रास्ता बदल लेने और इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं होने के बावजूद इस राज्य के तटीय क्षेत्रों के लिए तूफान की गंभीरता एक खतरा बनी हुई है.
मौसम विभाग (IMD) की वरिष्ठ अधिकारी और वैज्ञानिक डॉ. सती देवी ने इसे लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की और चक्रवात को लेकर खास जानकारी दी.
डॉ. सती देवी ने कहा कि पिछले छह घंटों में चक्रवात 'वायु' ने अपना रुख बदलते हुए उत्तर-पश्चिम से उत्तर की ओर कर लिया. अब 13 जून की दोपहर से हवा की गति 135-145 किमी प्रति घंटा होगी.
उन्होंने कहा, 'लेकिन गुजरात तट के लिए जारी हाई अलर्ट की स्थिति से इसके (चक्रवात) फैलाव के चलते कोई राहत नहीं है. चक्रवाती तूफान गुजरात के पोरबंदर और कच्छ क्षेत्र तक अन्य हिस्सों से टकराने जा रहा है.'