नई दिल्ली : भारत के मौसम विभाग ने मंगलवार को सूचित किया है कि चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के तट पर पहुंच गया है, जिससे तट पर ऊंची लहरे उठ रही हैं. चक्रवात निसर्ग महाराष्ट्र के अलीबाग के दक्षिण में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा के साथ पहुंच रहा है. यह धीरे-धीरे महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे जिलों में प्रवेश करेगा.
आईएमडी के वैज्ञानिक और राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख डॉ सती देवी ने कहा कि 'यह महाराष्ट्र के रायगढ़ में केंद्रित है और यह अलीबाग के दक्षिण में लगभग 40 किमी, मुंबई के दक्षिण में 95 किमी और सूरत के दक्षिण में लगभग 325 किमी है. गंभीर चक्रवाती तूफान पूर्वोत्तर क्षेत्र पहले ही प्रवेश कर चुका है.'
छह घंटों में कम हो सकती है तुफान की तीव्रता
IMD के मुताबिक चक्रवात के बादल अभी भी समुद्र के ऊपर है जो अगले एक घंटे में यहां पहुंच जाएंगे. यह छह घंटे के बाद पूर्वोत्तर की ओर बढेगा जिससे चक्रवाती तूफान कमजोर हो जाएगा.