दिल्ली

delhi

मुंबई की ओर तेजी से बढ़ रहा निसर्ग, कुछ देर में होगी लैंडफॉल की प्रक्रिया

By

Published : Jun 4, 2020, 4:09 AM IST

चक्रवाती तूफान निसर्ग पर राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ सती देवी ने लोगों को तूफान से बचने के लिए घर पर रहने की सलाह दी है. पढ़े पूरी खबर...

Cyclone Nisarga Landfall process begins near Alibaug
राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख डॉ सती देवी की सलाह

नई दिल्ली : भारत के मौसम विभाग ने मंगलवार को सूचित किया है कि चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के तट पर पहुंच गया है, जिससे तट पर ऊंची लहरे उठ रही हैं. चक्रवात निसर्ग महाराष्ट्र के अलीबाग के दक्षिण में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा के साथ पहुंच रहा है. यह धीरे-धीरे महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे जिलों में प्रवेश करेगा.

आईएमडी के वैज्ञानिक और राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख डॉ सती देवी ने कहा कि 'यह महाराष्ट्र के रायगढ़ में केंद्रित है और यह अलीबाग के दक्षिण में लगभग 40 किमी, मुंबई के दक्षिण में 95 किमी और सूरत के दक्षिण में लगभग 325 किमी है. गंभीर चक्रवाती तूफान पूर्वोत्तर क्षेत्र पहले ही प्रवेश कर चुका है.'

छह घंटों में कम हो सकती है तुफान की तीव्रता

IMD के मुताबिक चक्रवात के बादल अभी भी समुद्र के ऊपर है जो अगले एक घंटे में यहां पहुंच जाएंगे. यह छह घंटे के बाद पूर्वोत्तर की ओर बढेगा जिससे चक्रवाती तूफान कमजोर हो जाएगा.

डॉ सती देवी ने कहा, 'इस चक्रवात के पार होने के बाद नमी की मात्रा कम हो जाएगी. जिसके कारण तीव्रता कम हो जाएगी. लेकिन इसके लिए तीन से छह घंटे लगेंगे.'

पढ़ें- महाराष्ट्र के अलीबाग में समुद्र तट से टकराया चक्रवाती तूफान निसर्ग

सावधानी बरतते हुए घर पर रहे लोग

यह तूफान पिछले छह घंटों से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से घूम रहा है. इस बीच, भारतीय नौसेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें महाराष्ट्र और गुजरात के तटों पर बचाव और राहत अभियान चलाने के लिए तैयार हैं. सती देवी ने चेतावनी दी है कि 'चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में भारी वर्षा और तेज हवा चलने के आसार है. इससे बचने के लिए लोग अपने घरों में रहें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details