पणजी : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हलचल पैदा कर रहा गंभीर चक्रवात क्यार अब सुपर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है. फिलहाल यह पूर्वी मध्य अरब सागर पर गोवा से 650 किमी दूर है और गोवा पर इसका बहुत कम प्रभाव पड़ने वाला है.
आईएमडी गोवा के एक अधिकारी राहुल एम ने बताया कि अगले पांच दिनों तक तेज बारिश की चेतावनी नहीं है. इसके बावजूद उन्होंने मछुआरों को 24 घंटे तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार क्यार चक्रवाती अब ओमान की तरफ बढ़ रहा है. इसलिए इसका खतरा कम हुआ है.