नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव वाला क्षेत्र एक चक्रवाती तूफान 'फानी' में तब्दील हो गया है. भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि चक्रवाती तूफान फानी अगले 12 घंटे में खतरनाक हो सकता है और अगले 24 घंटे में यह भीषण हो सकता है. मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.
चक्रवात फानी के 30 अप्रैल की शाम में उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास पहुंचने की संभावना है.
चक्रवाती तूफान फानी के कारण उत्पन्न स्थिति के बारे में अधिकारियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें निवारक उपाय करने के लिए और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार रहने को कहा है. साथ ही उन्होनें प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर काम करने का आग्रह भी किया है. पीएम मोदी ने सभी की सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना की.
मौसम विभाग ने के मुताबिक, 30 अप्रैल और एक मई को उत्तर तटीय तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं केरल में तेज बारिश हो सकती है, इसलिए करेल में अलर्ट किया गया है.
चक्रवात फानी वर्तमान में पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और पास के दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित है.